Education world / शिक्षा जगत

हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को निशुल्क शिक्षा देगा कॉलेज प्रबंधन

दीदारगंज-आजमगढ़।सीबीएसई बोर्ड में अच्छा अंक प्राप्त करने वाले दर्जनों छात्र-छात्राओं को  सोमवार को  सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल अमनावें मार्टिनगंज के सभागार में
  सम्मानित किया गया
सर्वप्रथम सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत प्रतिनिधि सौरभ सिंह बीनू, प्रबंध निदेशक सौरभ सिंह ,नितिन , प्राचार्य आरपी सिंह ने किया इस अवसर पर सीबीएसई बोर्ड के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 21 बच्चों को सम्मानित किया गया जिसमें प्रथम और द्वितीय स्थान पाने वाले बच्चों को साइकिल प्रशस्ति पत्र मेडल देकर के सम्मानित किया गया प्रबंध निदेशक सौरभ सिंह नितिन ने कहा कि हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट में सीबीएसई बोर्ड से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को विद्यालय प्रबंधतंत्र आगे की शिक्षा के लिए पूरा खर्च उठाएगा इस अवसर पर मेधावी छात्रों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए नगर पंचायत प्रतिनिधि सौरभ सिंह बीनू ने कहा कि विद्यालय के सभी अध्यापक और अध्यापिकाओं, प्रबंध तंत्र का मेहनत का फल है कि इतनी ज्यादा संख्या में बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त करके क्षेत्र और समाज का नाम रोशन कर रहे हैं उनके अभिभावक भी सम्मान करने योग्य हैं कि इन्होंने अपने बच्चों को पठन-पाठन के लिए एक अच्छी व्यवस्था प्रदान की है बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षकों को अलग से भी कार्य करना चाहिए कला संस्कृति में भी रुचि पैदा हो इसका भी ध्यान हो जिससे देश और समाज को एक अच्छी दिशा देने में मदद मिल सके।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि सौरभ सिंह उर्फ बीनू विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत अध्यापक बालेश्वर सिंह स्कूल डायरेक्टर सौरभ सिंह नितिन मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया डॉ आर पी सिंह रविंद्र प्रताप सिंह  ,राम बहादुर सिंह, अखिलेश कुमार, सत्येंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh