Crime News / आपराधिक ख़बरे

बैंक का लोन चुकाने के लिए डायल 112 पर 4,82,000 रुपये की लूट की झूठी सूचना दी, गिरफ्तार

आजमगढ़। थाना सिधारी क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने बैंक का लोन चुकाने के लिए डायल 112 पर 4,82,000 रुपये की लूट की झूठी सूचना दी। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) शैलेंद्र लाल ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे डायल 112 पर एक सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना देने वाले व्यक्ति, जो एक आॅटो चालक सूर्य प्रकाश पुत्र हरिश्चन्द निवासी गोपालपुर सरदहा थाना महारागंज के रूप में पहचाना गया, ने दावा किया कि मतौलीपुर बाईपास, थाना सिधारी के पास दो मोटरसाइकिलों पर सवार पांच अज्ञात लोगों ने उससे 4,82,000 रुपये से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। इस सूचना के आधार पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जांच में यह बात सामने आई कि सूर्य प्रकाश के आॅटो के आसपास उस समय कोई भी दो मोटरसाइकिलों पर सवार पांच लोग नहीं गुजरे थे, जैसा कि उसने दावा किया था। इस खुलासे के बाद पुलिस को सूर्य प्रकाश के बयान पर संदेह हुआ। पुलिस ने सूर्य प्रकाश से कड़ाई से पूछताछ की, जिसके बाद उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि उस पर बैंक का भारी-भरकम लोन था, जिसे चुकाने में वह असमर्थ था। लोन के दबाव से बचने और अपने रिश्तेदारों से पैसे उधार लेने के लिए उसने लूट की यह झूठी कहानी गढ़ी थी। उसका इरादा था कि इस घटना के बहाने वह रिश्तेदारों से सहानुभूति और आर्थिक मदद हासिल कर लेगा।

अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल ने बताया कि सूर्य प्रकाश के खिलाफ झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने और कानून-व्यवस्था को भंग करने की कोशिश के आरोप में हिरासत में ले लिया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सतर्कता को उजागर किया है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे इस तरह की झूठी सूचनाएं देने से बचें, क्योंकि यह न केवल पुलिस संसाधनों का दुरुपयोग करता है, बल्कि कानून-व्यवस्था को भी प्रभावित करता है। साथ ही, पुलिस ने कहा कि इस तरह के मामलों में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh