100 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम, प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावी हुए सम्मानित
•शिक्षा, संस्कार और स्वास्थ्य का 14 वर्षो से अलख जगाने का काम कर रहा विद्यालय-प्रबन्धक डॉ जे पी दूबे
दीदारगंज-आजमगढ़ |श्रीमती शोभावती देवी इंटर कॉलेज रघुनाथ नगर घाटमपुर भेलारा के होनहारों को कार्यक्रम स्थल विद्यालय की शाखा आर के महाविद्यालय घाटमपुर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में 10वीं तथा 12वीं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले होनहारों को किया गया सम्मानित। विद्यालय के प्रबंधक डॉ जे पी दूबे ने कहा कि इस विद्यालय ने 10वीं तथा 12वीं में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम दिया है। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट परिणाम के लिए सम्मानित करना तथा भविष्य के लिए मार्गदर्शन करना है। इन्होंने बताया कि इस शिक्षण संस्थान के द्वारा कई प्रोफेशनल कोर्स भी कराई जा रहे हैं यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों के प्लेसमेंट की शत प्रतिशत गारंटी दी जा रही है।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करने और दीप प्रज्वलित करने से हुआ। मां सरस्वती की वंदना छात्र कामना और साक्षी द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्रबंधक डॉ जे पी दूबे ने लोगों का बारी-बारी से स्वागत एवं अभिनंदन किया। प्रबन्धक ने बच्चों को उनके परिश्रम एवं समर्पण की प्रसंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की, शिक्षा संस्कार और स्वास्थ्य दोनों चीज समाज की मूलभूत आवश्यकता होने की बात बताई और कहा कि यह संस्था अपने इन उद्देश्यों को पूर्ण करने के लिए निस्वार्थ भाव से समर्पित रूप से विगत 14 वर्षों से कार्य कर रही है जिसकी परिणति आज परीक्षा परिणाम के रूप में है, इस तरह विद्यालय की दशा और दिशा दोनों अपने स्थापना के उद्देश्यों को परिपूर्ण होते परिलक्षित हो रहा है।
मुख्य अतिथि कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने मेधावियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि गांव की मिट्टी में मेधा की कमी नहीं है बस आवश्यकता है उसको निखारने की। इसके लिए विद्यालय और अभिभावक दोनों ही समर्पित भाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें तो निश्चित तौर पर ऐसे ही परिणाम आएंगे। उन्होंने कहा कि गांव में रहने वाले विद्यार्थी की तुलना अगर शहर के विद्यार्थियों से की जाए तो गांव के विद्यार्थी की सफलता का प्रतिशत अधिकतम है और अंतिम रूप से सफलता का प्रतिशत भी बेहतर है। मैं अपने विद्यार्थी जीवन में अपने मां और परिवार के लोगों द्वारा किए गए प्रयास को याद कर प्रसन्नचित हो जाता हूं। हम मध्यम वर्गीय लोगों के लिए शिक्षा एक ऐसा हथियार है जो हमारे सभी उद्देश्यों को पूर्ण करने में महती भूमिका निभाती है अतः आप सभी विद्यार्थी अपनी सफलता सुनिश्चित करने के लिए गुरुजनों के मार्गदर्शन और परिवार के सहयोग से हर संभव प्रयास कर बेहतर प्रदर्शन करें।
उपस्थित मेधावियों को संबोधित करते हुए विद्यालय की पूर्व छात्रा दीप्ति शाही जिन्होंने कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई उक्त विद्यालय से की है, उनकी सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर जे पी दूबे द्वारा शाल तथा उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। उक्त पूर्व छात्रा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा संस्कार और अनुशासन विद्यालय से सीखने को मिला और परिवार के लोगों ने पूर्ण सहयोग दिया, जिसके बदौलत आज मैं जे आर एफ परीक्षा में पूरे भारतवर्ष में महिला समूह में प्रथम स्थान हासिल करने में सफल रही। अतः आप इस बात को आसानी से समझ सकते हैं की अपनी प्रतिभा को सही ढंग से मूल्यांकन कर उसे दिशा प्रदान करते हुए पूरे जोर-शोर से काम करना शुरू कर दें तो निश्चित तौर पर इससे सफलता आपके कदम चूमेंगी।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर पधारे करौंदी कला ब्लॉक प्रमुख सर्वेश मिश्रा ने भी मेधावियों को अपने वचनों से उत्साहित करने का काम किया। जहां स्वागत गीत छात्र अंतिमा दुबे द्वारा प्रस्तुत किया गया। वहीं मंच का संचालन कर रहे कमलेश कुमार प्रधानाचार्य ने ग्रामीणांचल में प्रतिभा के निखरने और उन्हें उत्साहित करने के लिए प्रबंधन तथा अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कक्षा 10 में विद्यालय में बेहतर प्रदर्शन करने वाली रुचि, रजनी राजभर, रिशु यादव, देवेश मौर्य, काजल, मोनिका, शशि, प्रिंस, अंतिम दूबे, ओम तिवारी, हर्षित मिश्रा को मेडल, शील्ड तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तो दूसरी ओर कक्षा 12 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी अंकित, सपना, साहिल,रीना मौर्य, शिवांगी, मानवीय सिंह, नेहा, नंदिनी, निशांत, शिवांगी को भी यह सम्मान प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त दर्जनों छात्र-छात्राओं जिन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया है उन्हें भी सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहने वाले प्रमुख लोगों में विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर जे पी दूबे, मुख्य अतिथि के तौर पर कादीपुर विधायक राजेश गौतम तथा विशिष्ट अतिथि करौदी कला ब्लॉक प्रमुख सर्वेश मिश्रा, पिंटू मिश्रा, तारक तिवारी, महेंद्र मिश्रा, विधान पांडे, हरिश्चंद्र पांडे, मनोज पांडे, देवेंद्र पाठक, रितेश दुबे, डॉक्टर राजमणि वर्मा, बलराम राजभर, संजय सिंह के अतिरिक्त विद्यालय परिवार की तरफ से प्राचार्य डॉक्टर सुभाष चंद्र यादव, प्रधानाचार्य अलख निरंजन पांडे तथा अन्य शिक्षक तथा शिक्षणेतर कर्मचारी उपस्थित रहे।


Leave a comment