बिजली बिल व निजी करण सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर भाकपा किसान सभा ने किया धरना-प्रदर्शन
अहरौला आजमगढ़ - शुक्रवार को रेडहा बिजली सब स्टेशन के सामने अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज वेग व किसान सभा के जिला अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ के नेतृत्व में किसानों के मुद्दे व विजली के निजीकरण व भारी-भरकम विजली बिल को माफ करने, किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया व जम कर सरकार विरोधी नारे लगाए लोगों को जागरूक किया। दो बजे पहुंचे तहसीलदार को देश के राष्ट्रपति को संबोधित पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। इम्तियाज वेग ने संबोधित करते हुए कहां सरकार सबकुछ उद्योग उद्योगपतियों के हाथों बेच देना चाहती है, पूंजीपति को भारी छूट है वही ग़रीबों से सब कुछ कानून का डर दिखाकर बसूली कर रही है। किसानों के मुद्दे पर सरकार मौन हो जाती है नहरों में पानी नहीं है, गन्ना की पर्ची नहीं मिल रही किसानों के उत्पादन का लागत मूल्य नहीं मिल रहा विकास के नाम पर बजट का बंदरबांट हुआ। बिजली विभाग दंबई से मनमाने ढंग से कमजोर तपके से बिजली बिल वसूल रहे हैं कनेक्शन काट कर जोड़ने के नाम पर अबैध वसूली की जा रही है थाना, ब्लॉक, तहसील में भ्रष्टाचार व्याप्त है। किसानों को देने के नाम पर धोखा है। जिलाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ ने कहा हमारी पांच सूत्री मांगे हैं। मांगों में 1.5 लाख तक व ऊपर की बिजली बिल माफ हो, विद्युत विभाग का निजीकरण न हो, किसानों के गन्ने की पर्ची समय से व भुगतान समय से हो, नहर मे पानी नहीं है किसानों को खाद नहीं मिल रही , अहरौला कप्तानगंज मार्ग को तत्काल जनहित में बनाने की मांग की। मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो बड़ा आंदोलन होगा। सुरक्षा की दृष्टि से प्रभारी इंचार्ज धर्मेन्द्र शर्मा हमराहीयों के साथ मौजूद रहे। लगभग दो बजे मौके पर बूढ़नपुर के तहसीलदार अरूण वर्मा मौके पहुंचे अखिल भारतीय किसान सभा के इम्तियाज वेग सभा के त्रिलोकीनाथ कामरेड ने राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा। मौके पर जिलाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ,रामकेवल, दिनेश पांडेय, रामलखन, पारस,हीरालाल,निर्मल, राजेन्द्र,आशा, सुशीला,किस्मत्ती, गायत्री, इन्द्राक्षी आदि लोग रहे।
Leave a comment