Latest News / ताज़ातरीन खबरें

10 फरवरी समय सुबह 8:00 बजे से दिनांक 11 फरवरी समय शाम 8:00 बजे तक रहेगी विद्युत बाधित

मुहम्मदपुर/आजमगढ़।विद्युत उपकेंद्र छांऊ में लगे तीन फीडर छांऊ, कमरावा ,और गंभीरपुर समेत 36 गांव आते हैं
 33/11 केoवीo उपकेंद्र छाऊं आजमगढ़ से संबंधित सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को अवगत कराना है कि ओवर लोड की समस्या को दूर करने हेतु उपकेंद्र पर लगा 5 एमवीए ट्रांसफार्मर की जगह 10 एमवीए ट्रांसफार्मर बिजनेस प्लान के अतर्गत प्रस्ताव पास हो गया है।उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार इस कार्य को पूर्ण करने हेतु दिनांक 10 फरवरी 2025 समय सुबह 8:00 बजे से दिनांक 11 फरवरी 2025 समय शाम 8:00 बजे तक विद्युत बाधित रहेगी कष्ट के लिए खेद है। उक्त जानकारी राजेंद्र प्रसाद अवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र छांऊं आजमगढ़ द्वारा सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को दी जा रही है।

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh