Crime News / आपराधिक ख़बरे

सनसनीखेज वारदात, तीन भाइयों पर बरसाईं गोलियां, एक की मौत, छाती में गोली लगने से दो की हालत गंभीर


मेरठ। जानी थाना क्षेत्र के पांचली खुर्द में गोलियां बरसाकर इमरान की हत्या कर दी गई। उसके भाई सलमान को भी छाती में गोली लगी है। खड़ोली निवासी जावेद भी गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस घायलों का उपचार करा रही है। हत्या करने वाला रिंकू निवासी पांचली खुर्द दो दिन पहले ही जानलेवा हमले के मामले में जमानत पर छूटकर आया था।
पुलिस के अनुसार, पांचली खुर्द निवासी रिंकू पुत्र रामे का गांव के ही दूसरे पक्ष के युवकों से काफी समय से विवाद चला आ रहा था। कुछ समय पहले दोनों पक्षों में संघर्ष हुआ था। इसके बाद पुलिस ने जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर रिंकू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तभी से रिंकू जेल में बंद था। हाल ही में वह जेल से छूटकर आया था। इसके बाद उसने अपने विपक्षियों से बदला लेने की ठान ली।
शुक्रवार को रिंकू ने पांचली खुर्द में जाकर फायरिंग की थी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह फरार हो गया था। शनिवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे रिंकू ने बात करने के बहाने से पांचली खुर्द निवासी इमरान को डेडिकेटेड फ्रेट काॅरिडोर के निकट बुलाया। यहां उसका इमरान के साथ विवाद हुआ। दोनों पक्षों में हाथापाई होने लगी। इसी दौरान रिंकू ने इमरान पर गोली चला दी। गोली इमरान के सीने में लगी और उसकी वहीं पर मौत हो गई। इसके बाद रिंकू ने उसके साथ आए भाई सलमान और बुआ के लड़के खड़ौली निवासी जावेद पर भी गोली चला दी। इन दोनों के भी सीने में भी गोली लगी और वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गए। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कार्रवाई करने के आदेश एसपी देहात को दिए हैं। पुलिस हत्यारोपी की तलाश कर रही है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh