Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सब्जी मंडी व्यापारियों ने मंडी बंद कर जताया विरोध


अहरौला आजमगढ़- शनिवार को सब्जी मंडी के व्यापारियों ने मंडी को बंद कर विरोध जताया कहा कि साल भर में चार से पांच घटना को अंजाम दिया गया पहले भी कोई कार्रवाई नहीं हुई अब भी कोई ठोस कदम पुलिस द्वारा नहीं उठाया जा रहा है पुलिस ने मामले में चार लोगों का शांति भंग में चालान किया है । बताते चलें 10 दिनों के अंदर मंडी से संबंधित दुसरी बार फिर से बीते गुरुवार की रात थाने से चंद दूरी पर मतलूबपुर कस्बे में खड़ी एक पिकअप गाड़ी को जला दिया गया है जानकारी के अनुसार पिकअप पूर्व प्रधान के घर के सामने खड़ी थी । जिससे सब्जी मंडी व्यापारियों में आक्रोश है। सब्जी मंडी इस समय उपद्रवियों का केंद्र बनी हुई है बीते 10 दिनों के अंदर उपद्रवियों के द्वारा दुसरी बार इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया
 बीती रात रामकिशुन सोनकर पुत्र जवाहिर सोनकर की पिकअप गाड़ी में लगभग 11:00 बजे रात में अज्ञात लोगों के द्वारा आग लगा दी गई है गाड़ी से उठती आग को  देखकर गाड़ी के ड्राइवर को फोन के माध्यम से स्थानीय लोगों द्वारा सूचित किया गया सूचना मिलने पर चालक द्वारा गाड़ी मालिक को सूचना दी गई घटनास्थल पर धू धू कर गाड़ी जल रही थी और स्थिति बहुत भयानक हो सकती थी क्योंकि उसी से कुछ दूरी पर अन्य पेट्रोल डीजल एवं सीएनजी गाड़ियां भी खड़ी थी  यह अग्निकांड एक ही व्यक्ति के साथ दोबारा हुआ है जिससे इसका कारण पुरानी रंजिश माना जा रहा है पीड़ित रामकिशुन सोनकर के अनुसार लगभग साल पहले  इसी गाड़ी के चारों टायरों को  बुरी तरीके से काट दिया गया था उस समय पीड़ित द्वारा नामजत तहरीर देने के बाद भी पुलिस के द्वारा कोई  कार्रवाई नहीं की गई बल्कि उल्टे पीड़ित के पांच परिजनों का ही शांति भंग में चालान कर दिया गया था एक साल बाद  फिर उसी पिकअप गाड़ी को आग लगा दी गई पीड़ित द्वारा अहरौला थाने में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। बताते चलें 28 जनवरी की रात सब्जी मंडी में भाजपा नेता विवेक सोनकर ने कहा कि हमारी खडी कार में भी ठीक इसी प्रकार आग लगाकर जलाया गया था करीब चार सब्जी मंडी के दुकानदारों की दुकानों को भी आग लगा दिया गया जिससे लाखों की क्षति हुई थी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। पीड़ितों का कहना है कि बार बार बेखौफ उपद्रवियों के द्वारा थाने से चंद कदम की दूरी पर आगजनी की जा रही है पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती है। हम व्यापारी डरें व सहमें है कहा हम लोग मंडी बंद कर विरोध जता रहे है अगर ऐसी ही पुलिस कार्रवाई रही तो हम लोग आगे भी विरोध जारी रखेंगे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh