अटल आवासीय विद्यालय प्रदेश एवं राष्ट्र के निर्माण में देंगें अपना महत्वपूर्ण योगदान मनोज कुमार सिंह मुख्य सचिव
लखनऊः मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने अटल आवासीय विद्यालय लखनऊ के प्रांगण में अटल आवासीय विद्यालयों एवं उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस तथा भारत रत्न स्व० श्री अटल बिहारी वाजपेयी के शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित उत्कृष्ट अटल 2.0 के अन्तर्गत स्पेस टेक एक्सपो कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश में समाज के वंचित तबकों के बच्चों को शिक्षा एवं रोजगार की मुख्यधारा से जोड़ने में यह विद्यालय मील का पत्थर साबित होगें। यह संस्थान शिक्षण के साथ-साथ वर्तमान में उन्नत तकनीक और कौशल प्रशिक्षण तथा ज्ञान-विज्ञान की विभिन्न शाखाओं में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के विचार विनिमय केन्द्र के रूप में विकसित हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि अटल आवासीय विद्यालय अपने समस्त उद्देश्यों को पूर्ण करते हुये प्रदेश एवं राष्ट्र के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगें। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों से बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ शिष्टाचार, नैतिकता, संस्कारवान बनाये जाने का आग्रह किया, जिससे वे भविष्य में एक अच्छे इंसान भी बने।
प्रमुख सचिव, श्रम एवं सेवायोजन डा. एम. के. शन्मुगा सुन्दरम ने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय सिर्फ एक विद्यालय नहीं, बल्कि आवासीय विद्यालयों के रूप में एक क्रांतिकारी शिक्षा मॉडल होंगें, जो हजारों श्रमिक परिवारों पर प्रभाव डालेंगें और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित हजारों श्रमिक के बच्चों और उनके परिवारों के जीवन को परिवर्तित करने में सक्षम होंगें।
उन्होंने कहा कि पूर्व में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को इसरो स्पेस सेन्टर जाने का अवसर प्राप्त हुआ, जहां उन्होंने ब्रह्मांड के रहस्यों को और नजदीक से जाना। आज हमारे बीच इसरों के निदेशक श्री नीलेश देसाई तथा उनकी टीम का होना, इस विद्यालय और अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिये एक अति उत्साह का विषय है। इसके लिये उन्होंने इसरो की टीम और उनके निदेशक का आभार व्यक्त किया गया।
महानिदेशक, अटल आवासीय विद्यालय सुश्री गजल भारद्वाज द्वारा बताया गया कि 05 वर्ष पूर्व उ०प्र० सरकार एवं यू०पी०बी०ओ०सी० बोर्ड द्वारा आज के ही दिन 18 अटल आवासीय विद्यालय की नींव रखी गयी थी। आज जब अटल आवासीय विद्यालय अपने दूसरे शैक्षणिक सत्र के सफल समापन की ओर हैं तो उत्कृष्ट अटल 2.0 नाम से स्पेस टेक एक्सपो का आयोजन समी 18 अटल आवासीय विद्यालयों में किया जा रहा है।
शैक्षणिक सत्र 2024-25 के दौरान सी०बी०एस०सी० के पाठ्यक्रम एवं भारत की नई शिक्षा नीति के अनुरूप यू०पी०बी०ओ०सी० बोर्ड द्वारा विभिन्न एन०जी०ओ० एवं प्राईवेट पार्टनर के साथ सी०एस०आर० पायलट के रूप में सभी 18 विद्यालयों में एक्टिविटी बेस एजुकेटिव मॉड्यूल्स चलाये गये। बोर्ड द्वारा भारत के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक संस्थाओं से पार्टनरशिप कर विद्यार्थियों के लिये विजिट का आयोजन कराया गया।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार ग्रह में सभी सितारे गुरुत्वाकर्षण से बधे हैं ठीक वैसे ही अटल आवासीय विद्यालय उ०प्र० जैसी बडी प्रशासनिक पहल के पीछे एक बहुत बड़ी टीम जो दिन-रात उनके सफल संचालन के लिये मेहनत करती है। बहुत सारे लोगों का, विभागों का, अधिकारियों का अटल विद्यालयों की नींव रखे जाने में योगदान रहा है। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुये आश्वस्त किया कि विद्यालय में बेस्ट स्कूलिंग प्रैक्टिस अपनाई जायेगी, जिससे विद्यालय के बच्चे भविष्य में देश-विदेश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक, अधिकारी और इन सबसे ऊपर एक अच्छे इंसान बनेंगे।
इस कार्यक्रम में समस्त मण्डलों में स्थापित अटल आवासीय विद्यालयों द्वारा वर्चुअल रूप से प्रतिभाग किया गया तथा कार्यक्रम में प्रत्येक अटल आवासीय विद्यालयों से छात्र-छात्राओं द्वारा क्विज प्रतियोगिता, रोबोटिक्स एवं स्पेस एक्सप्लोरेशन से संबंधित प्रोजेक्ट्स की प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया गया साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी प्रस्तुतीकरण किया गया।
छात्र-छात्राओं में इसरो के निदेशक के उपस्थित होने से अत्यंत उत्साह का वातावरण था। बच्चों ने उत्साहपूर्वक अपने बनाए विज्ञान प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया, जिसे देखकर मुख्य सचिव एवं इसरो निदेशक द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी और उनके द्वारा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित भी किया गया।
उल्लेखनीय है कि उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय योजना के अन्तर्गत प्रदेश के 18 राजस्व मण्डलों में राज्य सरकार के राजकोष से लगभग 1267.45 करोड़ की लागत से श्रम विभाग के माध्यम से अटल आवासीय विद्यालयों का निर्माण कराया गया है। अटल आवासीय विद्यालयों का संचालन उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। विद्यालयों के सुचारू रूप से संचालन हेतु बोर्ड द्वारा रू० 2250 करोड़ का कार्पस फण्ड बनाया गया है।
अटल आवासीय विद्यालयों के प्रथम शैक्षणिक सत्र का शुभारम्भ सितम्बर, 2023 में प्रधानमंत्री के कर कमलों से किया गया था। अटल आवासीय विद्यालयों में वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शुभारम्भ मुख्यमंत्री के कर कमलों से दिनांक 12.09.2024 को लखनऊ मण्डल, लखनऊ स्थित अटल आवासीय विद्यालय, सिठौली कला, तहसील मोहनलालगंज, लखनऊ से किया गया। वर्तमान शैक्षणिक सत्र में प्रति विद्यालय कक्षा 06 एवं 09 में 140-140 नये बच्चों को प्रवेशित कराया गया। इस प्रकार समस्त 18 विद्यालयों में कुल 6480 बच्चे अध्ययनरत है।
Leave a comment