Crime News / आपराधिक ख़बरे

नीट की तैयारी कर रही छात्रा से गेस्ट हाउस में रेप, नशीला पदार्थ पिलाकर की गई दरिंदगी, वीडियो भी बनाया


वाराणसी। वाराणसी में मेडिकल में प्रवेश के लिए हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी करने वाली एक छात्रा को गेस्ट हाउस में बुलाकर रेप किया गया है। छात्रा को नशीला पदार्थ पिलाकर दरिंदगी को अंजाम दिया गया। इस दौरान छात्रा का अश्लील वीडियो भी बनाया गया है। होश में आने पर जब छात्रा को अपने साथ हुई घटना का एहसास हुआ तो वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए मुंह बंद रखने की धमकी भी दी गई। घटना शुक्रवार की शाम हुई। छात्रा धमकी से नहीं डरी और पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। छात्रा की शिकायत मिलते ही फास्ट हुई लंका थाने की पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि छात्रा ने पुलिस को बताया कि भोगावीर स्थित एक प्राइवेट हॉस्टल मे रहकर वह नीट की तैयारी करती है। उसकी जान पहचान राज जान नामक एक युवक से थी। राज जान ने शुक्रवार को फोन कर छात्रा को मिलने की बात की। छात्रा को राज जान ने एक पेईंग गेस्ट हाउस पर मिलने के लिए बुलाया। छात्रा जब गेस्ट हाउस पहुंची तो राज जान ने बातचीत के दौरान ही धोखे से उसे नशीला पदार्थ पिला दिया।
नशीला पदार्थ पीने के कुछ देर बाद ही छात्रा अचेत हो गई। इसके बाद युवक ने छात्रा के साथ दरिंदगी की। इस दौरान उसका अश्लील वीडियो भी बनाया। नशा उतरने के बाद अपने साथ हुई घटना का एहसास हुआ तो छात्रा ने आक्रोश जताते हुए विरोध किया। छात्रा के रोने पर धमकी देते हुए कहा कि यदि किसी को भी बताया तो वीडियो को सोशल मीडिया और यूट्यूब पर वायरल कर देगा।
युवक की धमकी के बाद भी छात्रा डरी नहीं और पुलिस से शिकायत करते हुए लिखित तहरीर दी। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए रिपोर्ट दर्ज की और युवक को भगवानपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh