Latest News / ताज़ातरीन खबरें

रिया बाल कल्याण समिति के महिलाओं द्वारा निःशुल्क तिरंगा किया गया वितरण...


जलालपुर अम्बेडकर नगर । गणतंत्र दिवस के अवसर से पहले राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान बढ़ाने और देशभक्ति की भावना को प्रबल करने के उद्देश्य से रिया बाल कल्याण समिति के द्वारा निःशुल्क तिरंगा वितरित किया जा रहा है। प्रबंधक रेनू प्रजापति ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत नगर में 200 तिरंगा झंडों का वितरण किया जाएगा, ताकि हर घर पर तिरंगा लहराए और लोगों में राष्ट्र के प्रति सम्मान और एकता की भावना जागृत हो।उन्होंने ने बताया कि रामलीला मैदान,नगरपालिका परिषद जलालपुर समेत विभिन्न गांवों में निःशुल्क तिरंगा वितरित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर सुमन मिश्रा, रीता निषाद ,अनिता प्रजापति,अंजू दुबे,मिथिलेश उपाध्याय,शोभा देवी, राधना गौड़ समेत मौजूद रहीं। अभियान का उद्देश्य लोगों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना है। इस पहल से न केवल राष्ट्र के प्रति प्रेम और गर्व का प्रदर्शन होगा, बल्कि यह देश की एकता और अखंडता के संदेश को भी मजबूत करेगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh