Accidental News / दुर्घटना की खबरें

जौनपुर|बकरी के चक्कर में युवक की गई जान,खेतासराय के आउटर सिग्नल पर हुई घटना


खेतासराय (जौनपुर)। शाहगंज जौनपुर रेल प्रखंड पर गुरुवार को 14 वर्षीय एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक की पहचान खेतासराय कस्बा के कासिमपुर वार्ड निवासी अदनान के रूप में हुई है। उक्त मोहल्ला निवासी शाहिद का 14 वर्षीय पुत्र अदनान खेतासराय रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास दोपहर करीब तीन बजे बकरी चरा रहा था। इस दौरान हावड़ा से देहरादून को जा रही 9 अप एक्सप्रेस ट्रेन आ गई । जानकार बताते हैं कि अदनान की बकरी भाग कर रेलवे ट्रैक पर चली गई । वह बकरी को बचाने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना की जानकारी होते ही लोगों की भीड़ लग गई । परिवार के लोग मौके पर पहुंच कर उसे उठाकर एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए अदनान का अंतिम संस्कार कर दिया। खेतासराय रेलवे स्टेशन के पास हुई इस घटना से क्षेत्र के लोगों में काफी शोक है।

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh