Education world / शिक्षा जगत

विद्यालय में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती

अतरौलिया । विद्यालय में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती। बता दे कि नगर पंचायत स्थित आर एस कान्वेंट स्कूल महरूपुर में आजाद हिद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर प्रबंधक राणा लाखन सिंह समेत लोगो ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों और बच्चियों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बारे में अपने-अपने विचार व्यक्त किया। विद्यालय के प्रबंधक राणा लाखन सिंह
 ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस देश के महानायक थे। उन्होंने अपने कर्तव्य को निभाते हुए देश पर अपनी जान कुर्बान कर दी। वह एकमात्र ऐसे नेता थे जिन्होंने आजाद हिद फौज की स्थापना कर देश को आजाद कराने के लिए और दुनिया से ब्रिटिश साम्राज्य को उखाड़ फेंकने के लिए प्रण लिया। वह देश छोड़ जर्मनी जापान होते हुए सिगापुर पहुंचे। उन्होंने वहां पर जेल में बंद बंदियों को रिहा करवा कर अपनी एक फौज तैयार कर देश को आजाद कराने के लिए निकल पड़े। उन्होंने जय हिद व दिल्ली चलो का नारा दिया था। उनका नारा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा से देश के सभी नौजवानों में एक जोश पैदा किया। इस अवसर प्रधानाचार्य रितु सिंह, अजय चौबे, ओमकार मिश्रा, जनाधार मिश्रा, शाहिद, पवन, सौरभ, अभिषेक, नीरज मिश्रा , मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh