इलेक्ट्रिक इजी.की छात्रा को IBPS ऑफिसर स्केल-1 परीक्षा में मिली सफलता
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग की 2017 की पासआउट छात्रा रितु वर्मा ने इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा आयोजित ऑफिसर स्केल-1 परीक्षा में सफलता अर्जित कर संस्थान और विभाग का नाम रोशन किया। इस सफलता पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए रितु वर्मा को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कुलपति ने कहा कि रितु की यह उपलब्धि संस्थान के अन्य छात्रों को भी प्रेरणा देगी और उनकी मेहनत व लगन का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करेगी। इस अवसर पर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. रजनीश भास्कर ने कहा कि रितु की सफलता न केवल विभाग बल्कि पूरे विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस उपलब्धि से विभाग के अन्य छात्र भी प्रेरणा लेकर अपनी क्षमताओं को और बेहतर बनाएंगे।
विभाग के शिक्षक इंजी. सत्यम उपाध्याय, इंजी. जया शुक्ला, इंजी. सौरभ वी कुमार, इंजी. अनुराग सिंह, इंजी. मनीष गुप्ता, इंजी. श्वेता सिंह, इंजी. शरद चंद्र, इंजी. धर्मेंद्र, और लाल बहादुर समेत अन्य शिक्षकों ने रितु वर्मा को बधाई दी। उन्होंने कहा कि रितु की मेहनत और लगन आज की युवा पीढ़ी के लिए आदर्श है।
Leave a comment