Accidental News / दुर्घटना की खबरें

लखनऊ में पलटी डबल डेकर बस, 25 लोग घायल, चालक की तालाश में जुटी पुलिस

 

लखनऊ।उत्तर-प्रदेश में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बीच राजधानी लखनऊ में बड़ा हादसा हो गया। लखनऊ के पारा इलाके में एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस पलट गई, जिसकी वजह से 25 यात्री घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया। घायलों में एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि बस द‍िल्‍ली से लखनऊ आ रही थी। बस में सवार कई यात्री महाकुंभ में स्नान करने के लिए जा रहे थे। बस में करीब 40 से ज्यादा सवारी सवार थी। बस तिकुनिया के पास पहुंची ही थी क‍ि तभी अचानक से मोड़ आने पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे से इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और सभी को बाहर निकालना शुरू कर दिया। तालकटोरा थाने से पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुल‍िस ने घायलों को लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। वहीं हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। इस हादसे में 25 लोग घायल हो गए।
इस मामले में डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा कि, सभी की हालत खतरे से बाहर है। एक बच्चा ज्यादा चोटिल हो गया है। उसका इलाज चल रहा है। ऐसे में चालक की तलाश में पुल‍िस की टीम को लगाया है। इसके अलावा जानकारी के लिए बस एजेंसी से संपर्क किया जा रहा है। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल करते हुए फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh