रिक्त पदों की जल्द से जल्द निकाली जाएगी भर्ती,प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने ली विभागीय समीक्षा बैठक,अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
लखनऊः प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल की अध्यक्षता में शुक्रवार को विधान भवन में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर मंत्री द्वारा चार नए कॉलेजों में प्रस्तावित ऑडिटोरियम, प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र नियमन, उपकरणों तथा फर्नीचर की खरीद तथा विभाग में शैक्षिक तथा शैक्षणिक रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती किये जाने पर चर्चा की गयी।
बैठक के दौरान प्राविधिक शिक्षा मंत्री द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि, वे अपने अधीन संचालित प्राविधिक प्रशिक्षण संस्थानों के सुचारु संचालन की जिम्मेदारी लें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि प्रशिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य भी नियमित रूप से कक्षाएं लें।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि, उपस्थिति तथा सुचारु शिक्षण-प्रशिक्षण की निरन्तर निगरानी की जाये। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण पूरा करने वाले युवाओं को अच्छा प्लेसमेंट भी मिल सके ,इसकी भी समुचित व्यवस्था की जानी चाहिये। प्रशिक्षण पूरा करने से पहले युवाओें को इन्डस्ट्री विज़िट कराने की भी व्यवस्था करें।
इस अवसर पर विभाग के प्रमुख सचिव नरेन्द्र भूषण, विशेष सचिव अजीज अहमद, महानिदेशक अविनाश कृष्ण सिंह, उप कुलपति ए0के0टी0यू0, उप कुलपति एच0बी0टी0यू0 सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
Leave a comment