Latest News / ताज़ातरीन खबरें

भाटिनपारा मोड़ सहिजना मार्ग जर्जर

दीदारगंज-आजमगढ़।विकास खंड व तहसील क्षेत्र मार्टिनगंज के सिकरौर फूलपुर मार्ग स्थित भाटिनपारा मोड़ सहिजना मार्ग दूरी दो किलोमीटर जो भाटिनपारा से सहिजना गांव स्थित मस्जिद तक जाता है मार्ग का निर्माण लगभग बीस वर्ष पूर्व हुआ था वर्तमान समय में मार्ग टूटकर असंख्य  गड्ढों में तब्दील हो गया है सड़क की गिट्टियां उखड़कर मार्ग के दोनों तरफ बिखर गई हैं हर आने जाने वाला राहगीर अपनें भाग्प को और चुने गए जनप्रतिनिधियों को कोसता है। बार बार जनप्रतिनिधियों से जर्जर मार्ग को नए शिरे से बनवाए जाने के लिए कहा गया फिर भी जन प्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते मार्ग पर कोई कार्य नही हुआ ग्रामीणों नें कुछ माह पूर्व जिलाधिकारी को भी लिखित प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन मामला ठंढ़े बस्ते में इस बात को लेकर ग्रामीणों नें शुक्रवार को मार्ग पर उग्र प्रदर्शन कर सड़क को अविलंब बनाए जानें की मांग की है जिससे आवागमन सुचारु रुप से हो सके इस अवसर पर मोअज्जम, अबूफहद, अताउल्ला,मो0जीशान, मो0सलाहुद्दीन, छोटेलाल यादव, मो0फहीम,फैजान, बिसमिल्ला, मो0नवीद, मोसैब, मो0फैज, रहमान आदि लोग उपस्थित थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh