Crime News / आपराधिक ख़बरे
धारदार हथियार से अधेड़ व्यक्ति की हत्या, कई थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची
Dec 5, 2024
1 month ago
27.4K
अंबारी आजमगढ़।फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पुलसराय मेन रोड फैजाबाद के समीप रामशंकर यादव की धारदार हथियारों से हत्या की आशंका। मृतक देर रात सपरिवार शादी समारोह से वापस आया था और रोड़ किनारे स्थित मुरली मिष्ठान भंडार पर अकेले ही सो रहे थे कि रात में हत्या की गई।
रामशंकर 6 भाइयों में पांचवें नंबर के थे। मृतक के पास दो बेटे व एक बेटी है। बड़ा बेटा प्रशांत लगभग 22 वर्ष, दूसरा बेटा निशान्त 19 वर्ष तथा सबसे छोटी बेटी अंशिका 17 वर्ष जो बारहवीं की छात्रा है। परिवार ने नाम जद तहरीर पवई थाना को दी है जिसमें दो व्यक्तियों का नाम अंकित किया गया है।पर कई थानों की पुलिस इकट्ठा अभी तक किसी मुकाम तक नहीं पहुँच सकी है । पत्नी शुशीला देवी का रो रो कर बुरा हाल है। मौके पर तमाम ग्रामीण व कई थानों की पुलिस घटना स्थल पर उपस्थित हैं।
Leave a comment