Latest News / ताज़ातरीन खबरें
भाटिनपारा-सहिजना मार्ग के विषय में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र
Aug 1, 2024
7 months ago
9.7K
दीदारगंज-आजमगढ़।जनपद के मार्टिनगंज फूलपुर मार्ग पर स्थित भाटिनपारा मोड़ से निकला मार्ग भाटिनपारा सहिजना मार्ग दूरी लगभग 2,20किमी है मार्ग को बने हुए लगभग बीस वर्ष बीत गए है तब से विभाग ने इस पर किसी तरह की देखभाल नहीं किया मार्ग की गिट्टिया सड़क के दोनों तरफ बिखर गई है मार्ग पर असंख्य गड्ढे हो गए है।
जिसकारण मार्ग पर वर्षा होनें से पानी इकट्ठा हो जाता है आवागमन में कठिनाईयां होती हैं ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र मो मोअज्जम खान ने जिलाधिकारी को देकर उचित कार्रवाई करनें की मांग की है ।







































Leave a comment