Accidental News / दुर्घटना की खबरें

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरी , सीएम योगी ने दिया अधिकारियों को....

Chandigarh-Dibrugarh Express Derail: उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को गोंडा-गोरखपुर रेलमार्ग पर मोतींगज के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इसमें चार लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की आशंका है। रेलवे व पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है।

15904 नंबर गाड़ी चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ से गोरखपुर जा रही थी। हादसा मोतीगंज थाना क्षेत्र के पिकौरा गांव के पास हुआ। पौने तीन बजे के करीब 8-10 डिब्बे बेपटरी हुए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया है और उन्होंने अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं और घायलों को समुचित उपचार दिए जाने के लिए भी कहा है।

असम के सीएम डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा को उत्तर प्रदेश में डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है। वे स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं और असम सरकार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh