पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस एवं द्रव्य अपशिष्ट प्रबन्धन पर प्रशिक्षण का आयोजन।
लखनऊ: 07 जून पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान (प्रिट) में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा0) फेज-2 के अन्तर्गत ठोस एवं द्रव्य अपशिष्ट प्रबन्धन पर प्रशिक्षण का आयोजन गत 10 अप्रैल, 2023 से किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जनपद-लखीमपुर खीरी के ओडीएफ प्लस हेतु चयनित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, खण्ड प्रेरक, पंचायत सहायक एवं सफाई कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कुशल मास्टर ट्रेनर के माध्यम से ग्राम पंचायत को ओडीएफ प्लस के रूप में तैयार करने हेतु ठोस एवं द्रव्य अपशिष्ट प्रबन्धन के महत्वपूर्ण घटकों का व्यवहारिक एवं तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
पंचायती राज विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार सैद्धांतिक प्रशिक्षण के उपरान्त सभी प्रतिभागियों को प्रायोगिक प्रशिक्षण हेतु ठोस एवं द्रव्य अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत जनपद-लखनऊ के विकास खण्ड-बख्शी का तालाब की ग्राम पंचायत कठवारा में निर्मित विभिन्न मॉडल्स एवं कूड़े-कचरे के एकत्रीकरण एवं पृथक्करण हेतु रिसोर्स रिकवरी सेंटर (आर.सी.सी.) को दिखाकर उसके माध्यम से जानकारी प्रदान करने हेतु क्षेत्र भ्रमण कराया गया।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 34 बैचों में आज 07 जून, 2023 को सम्पन्न हो गया है। इस प्रशिक्षण में कुल 6276 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
Leave a comment