Crime News / आपराधिक ख़बरे
नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार करने का आरोपित धराया , छः माह बाद गर्भवती होने पर परिजनों को हुई घटना की जानकारी
May 23, 2023
2 weeks ago
3.5K
बिलरियागंज आजमगढ़ । स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को पास्को एक्ट के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। एस ओ बिलरियागंज ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि जिवलाल निवासी भगतपुर को मंगलवार को कस्बा के नए चौक से पकड़ा गया । आरोपी करीब छः माह पूर्व अपने घर में दरवाजा बंद कर क्षेत्र की एक नाबालिक लड़की के साथ छेड़खानी व बलात्कार किया था। लड़की की तबियत खराब होने पर परिजन डाक्टर को दिखाये तो पता चला कि वह गर्भवती हो गई है। पीड़िता के परिवार की तहरीर पर सोमवार की रात में आरोपी के विरुद्ध पास्को एक्ट व बलात्कार आदि धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत पुलिस उसकी तलाश में थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई करने में जुटी है।






































Leave a comment