Latest News / ताज़ातरीन खबरें

नकली दवाएं बेचने वालीं 18 कंपनियों के लाइसेंस निरस्‍त, 20 राज्यों में हुई कार्रवाई

•औचक निरीक्षण के लिए 203 फार्मा कंपनियों की पहचान की गई और कार्रवाई के पहले चरण में 76 दवा कंपनियों का निरीक्षण किया गया
नईदिल्ली। घटिया और नकली दवा निर्माताओं के विरुद्ध सरकार की सख्ती बढ़ती जा रही है और इस पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत पिछले 15 दिनों में 18 दवा निर्माता कंपनियों के लाइसेंस रद कर दिए गए और 26 कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। देश के 20 राज्यों में यह कार्रवाई की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, ये कंपनियां घटिया दवाओं का निर्माण में लिप्त पाई गईं। दवा निर्माता कंपनियों के निरीक्षण का काम अभी जारी है। मंत्रालय के मुताबिक, ड्रग कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया ने पिछले 15 दिनों 76 दवा निर्माता कंपनियों का निरीक्षण किया। इन कंपनियों के विरुद्ध खबरों के आधार पर केंद्र व राज्य सरकारों की संयुक्त टीमों ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य नकली व मिलावटी दवाओं के उत्पादन को रोकने के साथ गुड मैन्यूफैक्चरिग प्रैक्टिस के पालन को सुनिश्चित कराना था। औचक निरीक्षण के लिए 203 फार्मा कंपनियों की पहचान की गई और कार्रवाई के पहले चरण में 76 दवा कंपनियों का निरीक्षण किया गया। 18 कंपनियों के लाइसेंस रद करने के साथ ही तीन कंपनियों की उत्पाद मंजूरी को भी रद कर दिया गया। जिन 26 कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, उन्हें निर्धारित समय में जवाब देने को कहा गया है। संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर इन कंपनियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। मंत्रालय का कहना है कि दवाओं की गुणवत्ता कायम रखने के लिए औचक निरीक्षण की कार्रवाई चलती रहेगी। हाल ही में उजेबकिस्तान में भारत निर्मित खांसी की दवा पीने से बच्चों की मौत की खबर आई थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कुछ माह पहले नोएड स्थित कंपनी में बनी दवा पर सवाल उठाए थे।मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली, बिहार, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बंगाल, आंध्र प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना समेत 20 राज्यों में दवा निर्माताओं के विरुद्ध कार्रवाई की गई। दवा की गुणवत्ता खराब होने से मरीजों को नुकसान होने के साथ-साथ दवाओं के अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारत की छवि को धक्का लगता है। सूत्रों के मुताबिक, बिना लाइसेंस के आनलाइन दवा बेचने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh