Latest News / ताज़ातरीन खबरें

70 से अधिक मकानों पर गरजा बुलडोजर, माफिया अतीक अहमद और उसके गुर्गों पर योगी सरकार ने बरसाई आफत

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद माफिया अतीक अहमद और उसके गुर्गों पर आफत आ गई। ढाई साल में अतीक और उसके करीबियों के 70 से अधिक मकानों को मलबे में तब्दील कर दिया गया । चकिया स्थित अतीक अहमद का मकान तो अब मैदान बन गया है वहीं झुंसी स्थित गोदाम खंडहर बन चुका है। उमेश पाल की हत्या के बाद फिर शुरू हुए ध्वस्तीकरण में सबसे पहले कसारी-मसारी स्थित उस मकान को जमींदोज किया गया, जिसमें अतीक की पत्नी बच्चों के साथ रहती थी। इस मकान को अतीक की पत्नी शाइस्ता खरीदना भी चाहती थीं।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अतीक और उसके करीबियों के खिलाफ सितंबर 2020 में ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की। देश कोरोना की पहली लहर से उबरने की कोशिश कर रहा था, उसी समय अतीक गैंग के अवैध निर्माणों का ध्वस्तीकरण शुरू हुआ। पीडीए ने सितंबर 2020 से मार्च 2021 तक इस गैंग के 58 अवैध निर्माणों को धराशायी किया। अब तक इस माफिया और इससे जुड़े लोगों की एक हजार करोड़ से अधिक की चोट पहुंचाई जा चुकी है। अतीक और उसके करीबियों के जिन मकानों पर कार्रवाई हुई, उनमें अधिकतर शहर पश्चिमी में थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh