कादीपुर (सुलतानपुर)। तहसील के रानेपुर गांव निवासी चर्चित युवा साहित्यकार पवन कुमार सिंह को अम्मा साहब ट्रस्ट साहित्य शिखर सम्मान से नवाजा गया है।
पवन को यह सम्मान सृजना साहित्यिक संस्थान द्वारा शारदा संगीत महाविद्यालय प्रतापगढ़ में आयोजित एक भव्य समारोह में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की मानविकी शाखा के निदेशक डॉ.सत्यपाल तिवारी व चर्चित साहित्यकार दयाराम मौर्य रत्न द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रख्यात साहित्यकार विजय चितौरी, दिनेश प्रताप सिंह चित्रेश,लखन प्रतापगढ़ी,अनीस देहाती, डॉ.राम प्यारे प्रजापति,सर्वेशकांत वर्मा व राजबहादुर राना समेत आस पास के जनपदों के प्रमुख साहित्यकार उपस्थित रहे।
पवन कुमार सिंह को मिले सम्मान पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ आद्या प्रसाद सिंह प्रदीप, डॉ.सुशील कुमार पाण्डेय साहित्येन्दु, ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि समेत अनेक प्रमुख लोगों ने प्रसन्नता जताई है।






































Leave a comment