Crime News / आपराधिक ख़बरे
चोरी के आरोप में अभियुक्त को निज़ामाबाद पुलिस ने किया गिरफ़्तार
Jan 11, 2023
2 months ago
5.7K
आज़मगढ़ ।निज़ामाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला शीला गुप्ता पत्नी तरसू गुप्ता ने मुकामी थाना र तहरीर दिया कि निजामाबाद थाना क्षेत्र के पाइन्दा पुर निवासी अजय यादव पुत्र जवाहर यादव प ने वादिनी के घर में घुसकर बक्से का ताला तोड़कर चार साड़ी एक लहंगा चुन्नी व अन्य कपड़े चुरा कर फरार हो गया । महिला ने 112 पीआरपी पर फोन किया पीआरवी ने मौका ए वारदात पर पहुंचकर पाइंदा पुर निवासी अजय यादव पुत्र जवाहर यादव को गिरफ्तार कर मौके से तीन अदद साड़ी एक पेटिकोट एक ब्लाउज अन्य कपड़ा बगल के खंडहर से बरामद किया । आरोपी को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया ।
Tags:
# Azamgarh # Uttar Pradesh # आज़मगढ़ । निज़ामाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला शीला गुप्ता पत्नी तरसू गुप्ता ने मुकामी थाना र तहरीर दिया कि निजामाबाद थाना क्षेत्र के पाइन्दा पुर निवासी अजय यादव पुत्र जवाहर यादव प ने वादिनी के घर में घुसकर बक्से का ताला तोड़कर चार साड़ी एक लहंगा चुन्नी व अन्य कपड़े चुरा कर फरार हो गया । महिला ने 112 पीआरपी पर फोन किया पीआरवी ने मौका ए वारदात पर पहुंचकर पाइंदा पुर निवासी अजय यादव पुत्र जवाहर यादव को गिरफ्तार कर मौके से तीन अदद साड़ी एक पेटिकोट एक ब्लाउज अन्य कपड़ा बगल के खंडहर से बरामद किया । जवाहर यादव को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया ।






































Leave a comment