Crime News / आपराधिक ख़बरे

झाड़फूंक के नाम पर धर्मपरिवर्तन के प्रयास के मामले में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार

आजमगढ़ सरायमीर कस्बा के अम्बेडकर नगर मुहल्ले में सोमवार को झाड़फूंक के नाम पर धर्मपरिवर्तन के प्रयास के मामले में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया उनके पास से 2 पुस्तक बाईविल तथा ईसाई धर्म में परिवर्तन हेतु 15 फार्म भरा हुआ व 05 फार्म बिना भरा (सादा) व 2 गवाही के प्रा0 पत्र बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तों में जितेन्द्र राम पुत्र गिरधारी निवासी चक कोट थाना सरायमीर, बीनू रघुनाथ (संचालक) पुत्र पप्पू रघुनाथ निवासी बेस्ट कल्डा थाना सास्ताम कोटा जनपद कोल्लम (केरल) हाल मुकाम पादरी ब्रेसली ई0का0 चौक आजमगढ़, राजकिशोर मुन्डा पुत्र स्व0 कुंजर मुण्डा निवासी इंटीसेरेंग थाना सोनाहातू जनपद रांची झारखण्ड, अखिलेश कुमार पुत्र शिवशंकर निवासी मिर्जापुर थाना निजामाबाद आजमगढ़, रामराज पुत्र स्व0 सहंगु राम निवासी गाहुखोर थाना सरायमीर आजमगढ़, श्रवण भारती पुत्र सुघरराम निवासी माधोपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया, दिनेश चन्द पुत्र हजारीलाल निवासी परागपुर थाना फत्तेपुर जनपद बाराबंकी, सुरेन्द्र प्रकाश पुत्र स्व0 बेचन प्रकाश निवासी कोप पोस्ट कुरेम निवासी रसड़ा जनपद बलिया, पिन्टू मसीह पुत्र फुलचन्द मसीह निवासी ककरी थाना नगर जनपद बलिया शामिल हैं
बताते चलें कि बजरंग दल के जिला संयोजक प्रशांत द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी कि कस्बा के अम्बेडकर नगर मुहल्ला निवासी एक व्यक्ति के घर पर प्रार्थना सभा व झांड़फूंक के नाम पर धर्मपरिवर्तन करवाया जा रहा है सूचना पर सरायमीर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां झाड़फूंक आदि चल रहा था। तलाशी लेने पर मौके से धार्मिक पुस्तकें बरामद हुईं। इसके बाद पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में ले लिया। जांच व मौका वारदात से मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने 9 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh