Latest News / ताज़ातरीन खबरें

धर्मानुसार आचरण कर राष्ट्र को मजबूत करें युवा- डा.मदनमोहन मिश्र

कादीपुर , सुल्तानपुर ।स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान हरीपुर मेँ तीन दिवसीय श्री रामकथा सम्पन्न ।निर्बल बलवान से डरता है, निर्धन धनवान से डरता है, मूर्ख विद्वान से डरता है किन्तु ये तीनों चरित्र वान से डरते हैं।यह बातें पँ. लालता प्रसाद पब्लिक स्कूल, हरीपुर में आयोजित त्रिदिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव के विश्राम दिवस पर डॉ. मदन मोहन मिश्र ने कहा। 
डा. मिश्र ने कहा कि जीव रूपी किसान, साधना रूपी खेती में सत्कर्म रूपी धान लगाता है तो उसमें प्रशंसा का पानी बरसता है तो अहंकार रूपी घास उगती है जब विवेक रूपी खुरपी से अहंकार की घास निकाल देता है तभी सत्कर्म का धान घर में आता है। उन्होंने कहा कि प्रशंसा में व्यक्ति को हमेशा सावधान रहना चाहिए। डा. मिश्र ने कहा कि तुलसी के राम मनुष्य को मनुष्य बनने की सीख देती है। प्रतापगढ़ से आए पँ. आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि नारी में यदि चारित्रिक बल है तो उसका कोई भी बालबांका नहीं कर सकता। आगे केवट प्रसंग की मार्मिक चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपने कर्मों का फल अवश्य भोगना पड़ता है।
प्रतापगढ़ से पधारे पँ. अनिल पाँडेय ने कहा सकारात्मक सोच ही व्यक्ति के जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है और नकारात्मक सोच ही सबसे बड़ा अभिशाप है। अपने मान का हनन करने वाला ही हनुमान है। जीव राम के नाम का सहारा लेकर ही भवसागर पार कर सकता है ।विभीषण जैसा संत जब तक रावण के साथ रहा तब तक वह सुरक्षित रखा, विभीषण को लात मारकर निकाल दिया तो उसका सर्वनाश हो गया।
रामदरबार का पूजन पँ. नीरज पाँडेय के सँयोजन मेँ भानु प्रताप सिँह ने किया। इस मौके पर प्रमोद मिश्र, प्रमुख श्रवण मिश्र, विजयशँकर पाँडेय, थानाध्यक्ष मो. अकरम खाँ, बृजेश वर्मा, प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश मिश्रा, प्रमुख दिलीप चौधरी, राजेंद्र पाँडेय, जगदम्बा उपाध्याय, राजन सिँह, विवेकानंद उपाध्याय, आशीष मिश्रा, विक्की वर्मा, भानु प्रताप सिंह, विपिन तिवारी, बाबा तिवारी, आत्माराम मिश्रा, राहुल पाँडेय, सुरेश सिंह, दीन मोहम्मद, अरविंद वर्मा, समरीश मिश्रा, प्रिँशू मिश्रा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। अतिथियों को व्यासपीठ व आयोजक ने अँगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। आयोजक अमरीश मिश्र ने आये हुए लोगो का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सँचालन विजय उपाध्याय ने किया। श्रीरामकथा की तैयारी में शिवकुमार, आलोक कुमार, राकेश कुमार, अन्तिम मिश्रा, दीपेश सिँह, मो. इमरान, मुकुल कुमार, सुधाकर, नीरज पाँडेय आदि लगे रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh