International News / अंतराष्ट्रीय ख़बरे

बहराइच-नेपाल के बर्दिया जिले में विस्फोट के कारण मतदान रुका, कुछ देर बाद शुरू हो सका मतदान

बहराइच -  नेपालगंज रोड सीमा स्थित नेपाल मे आज 20 नवंम्बर रविवार को प्रतिनिधि सभा (संसदीय चुनाव) व प्रदेश सभा का चुनाव सुबह लगभग 7 बजे से मतदान शुरू होकर शाम लगभग 5,30 बजे तक चला। छिटपुट घटनाओं के बाद मतदान सुचारू रूप से चलता रहा। बहराइच सीमा से सटे नेपाली जिला बर्दिया की गुलरिया नगरपालिका के वार्ड नं 2 स्थित शंभु शरण माध्यमिक विद्यालय खैरापुर मतदान स्थल में मतदान थोड़ी देर के लिए रोका गया, फिर शुरू हो सका । मतदान स्थल के बाहर विस्फोट के बाद एक घंटे तक मतदान रुका रहा। विस्फोट होते ही भगदड़ मच गई। विस्फोट के कारण लाइन में लगे मतदाता व कर्मचारी भयभीत हो गए। माहौल सामान्य होते ही फिर मतदान शुरू हुआ। मतदान अधिकारी बंधु प्रसाद बास्तोला ने बताया कि बर्दिया जिले में 1 सौ 54 मतदान स्थलों पर 3 सौ 76 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बर्दिया के एसपी वीरेंद्र बहादुर शाही ने कहा कि जिले में मतदान शांतिपूर्ण  रहा।सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी संख्या में ‌सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए थे । 
नेपाल के डोटी जिले में मतदान स्थल पर आपस मे झड़प हो गयी।  यहां पुलिस को 4 राउंड हवाई फायर करने पड़े। जिले की शिखर नगरपालिका वार्ड नं 8 स्थित राधा कृष्ण माध्यमिक विद्यालय के मतदान स्थल में दो पार्टी के समर्थकों में आपस मे विवाद हो गया।  उक्त जानकारी देते हुए जिले के डीएसपी भीम बहादुर बोहरा ने बताया कि स्थिति सामान्य बनाने के लिए पुलिस को 4 राउंड हवाई फायर करना पड़ा।

सुरक्षार्थ लगी सेना की पिकअप दुर्घटना ग्रस्त

सैनिकों को लेकर वैन सम्झना चौक से गश्त करते हुए नेपाली सेना की पिकअप वैन नेपालगंज जिला बांके के कोहलपुर नगरपालिका वार्ड नं 4 स्थित किरण नाला के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। इस दुर्घटना में सेना के जवान बाल बाल बच गये।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh