Latest News / ताज़ातरीन खबरें

समाज के सवालों का हल आंदोलन तय करेंगे- मुहम्मद शुऐब , निज़ामाबाद में हमारा समाज, हमारा सवाल संगोष्ठी हुई

निज़ामाबाद/आज़मगढ़ : 24 सितंबर 2022. रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने बताया कि निज़ामाबाद, आज़मगढ़ के किरन मैरेज हॉल में हमारा समाज, हमारा सवाल संगोष्ठी का आयोजन किया गया. सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रवासियों ने भी अपनी बात रखी. 

मुख्य अतिथि रिहाई मंच अध्यक्ष एडवोकेट मुहम्मद शुऐब ने कहा कि आज समाज के सवालों का मुख्य कारण मुनाफाखोर पूंजीपतियों की लूट है. इस लूट को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है. देश को बेहतर दिशा युवा दे सकता है. युवा नेतृत्व को बढ़ाने और सामाजिक आंदोलनों को तेज करना देश के लोकतंत्र के लिए बहुत जरूरी है. 

सामाजिक कार्यकर्ता एकता शेखर ने कहा कि सामाजिक आंदोलनों में महिलाओं की भागीदारी के बगैर सामाजिक परिवर्तन संभव नहीं.

किसान नेता बलवंत यादव ने कहा कि देश का जवान-किसान संकट में है. आज इलाहाबाद में छात्र आत्महत्या करने को मजबूर है. नौजवानों के अरमान फांसी के फंदों पर झूल रहे हैं.

सामाजिक कार्यकर्ता रवि शेखर ने कहा कि आज पूरी दुनिया पर्यावरण संकट से जूझ रही है जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है. किसानी के संकट ने देश की किसानों-नौजवानों के सामने जीवन का संकट खड़ा कर दिया है.

स्वराज अभियान के नेता रामजनम यादव ने कहा कि किसान आंदोलन ने देश को नई दिशा दी है. आज लोकतंत्र खतरे में है. अग्निवीर जैसी भर्तियां नौजवानों के सामने रोजगार ही नहीं बल्कि सेना को कमजोर करने की साजिश है.

हरियाणा से आए किसान नेता राजकुमार भारत ने कहा कि आज जरूरत है कि जिस तरह से पंजाब-हरियाणा का किसान खड़ा हुआ ठीक उसी तरह से पूर्वांचल के मजदूरों-किसानों को खड़ा होने की जरूरत है.

संतोष धरकार ने कहा कि उत्पीड़न के शिकार दलित-वंचित समाज के हक-हुक़ूक़ के बगैर समाज मजबूत नहीं हो सकता.

संगोष्ठी को रिहाई मंच नेता मसीहुद्दीन संजरी, सामाजिक न्याय आंदोलन के राजेन्द्र यादव, संदीप यादव, किसान नेता राजनेत यादव, शाहआलम शेरवानी, अल फलाह फ्रंट के जाकिर, हवलदार भारती, राजेश कुमार, बृजेन्द्र यादव, आलम ने संबोधित किया.

लोकगीत कलाकार काशीनाथ यादव ने लोकगीत प्रस्तुत किया. अध्यक्षता चंद्रकेश यादव ने की.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh