Education world / शिक्षा जगत

कोलाज में आंचल, आस्था, प्रियांशु प्रधान, स्लोगन में प्रीति सिंह को प्रथम पुरस्कार, राष्ट्रीय हिंदी दिवस सप्ताह समारोह का पांचवां दिन

जौनपुर। राष्ट्रीय हिंदी दिवस सप्ताह समारोह के पांचवें दिन वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान में प्रबंध अध्ययन संकाय,  जनसंचार विभाग और आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में  कोलाज एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  इसमें 145 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया । इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कोलाज एवं स्लोगन के माध्यम से कागज पर उकेरा और बहुत ही सुंदर कलाकृति बनाई । कोलाज प्रतियोगिता में "आंचल शुक्ला, आस्था पांडेय, प्रियांशु प्रधान" को  प्रथम पुरस्कार, "शुभम गुप्ता ग्रुप" को द्वितीय पुरस्कार ,एवं प्रीति तथा अमीषा एवं ग्रुप को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता में "प्रीति सिंह" को प्रथम पुरस्कार "अंशिका विश्वकर्मा" को द्वितीय पुरस्कार एवं "श्रेया तथा रूपाली" को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम का आयोजन पूजा सक्सेना के संयोजन के अंतर्गत किया गया, जिसके आयोजन सचिव डॉ विनय वर्मा द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया गया। सुश्री जया शुक्ला संयोजक कोलाज द्वारा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ धर्मेंद्र सिंह एवं डॉक्टर सत्यम कुमार उपाध्याय ने अपनी महती भूमिका अदा की। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. वंदना राय, प्रो. रजनीश भास्कर, डॉ. सुनील कुमार सह समन्वयक, श्री लाल बहादुर एवं छात्र आशीष सिंह, गौतम गुप्ता, रजनीश दत्त पाठक एवं छात्रा सरोजनी सिंह, अर्शा, खुशबू इत्यादि उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh