Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम ने आजादी के जश्न में लगाया चार चाँद

आजमगढ़ 13 अगस्त-- देश की आजादी के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत संस्कृति विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों में दिनांक 11 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी के मार्ग निर्देशन में आज अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, उपायुक्त स्वतः रोजगार मिथिलेश कुमार तिवारी, बीजेपी जिलाध्यक्ष आजमगढ़  ध्रुव सिंह, समजासेवी एवं बीजेपी वरिष्ठ नेता प्रवीण कुमार सिंह, चित्रांस महा सभा के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, समाजसेवी गोविन्द दूबे, 

 लता सिंह द्वारा संयुक्त रूप से राहुल सांकृत्यायन प्रेक्षागृह आजमगढ़ में मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

कार्यक्रम का संचालन अरविन्द चित्रांश समन्वयक/आयोजक संस्कृति विभाग, उ0प्र0 द्वारा किया गया।

इस अवसर पर राहुल प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रख्यात लोक गायिका अराधना सिंह, देश भक्ति, बिरहा लोक गायक दीपक सिंह एवं सृष्टिधर महतो झारखण्ड द्वारा छाउ नृत्य की प्रस्तुति की गयी, जो काफी सराहनीय रहा। इसी के साथ ही गोविन्दा द्वारा नृत्य “तेरी मिट्टी मे मिलजावा“ की प्रस्तुति की गयी।

अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व  आजाद भगत सिंह ने बताया कि कि इसी क्रम में कल दिनांक 14 अगस्त को भी राहुल प्रेक्षागृह में मध्यान्ह 12ः00 बजे से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी। अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहने से युवा पीढ़ी में देश के प्रति देश प्रेम बढ़ेगा एवं युवा पीढ़ी अपने संस्कृति से जुड़े रहेंगे। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि इस तरह के कार्यक्रमों से आम जन में देश के प्रति देश प्रेम, देश भक्ति जागृत होगी एवं देश के प्रति समर्पित होगी। 

  अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने आम जन मानस से अपील किया कि दिनांक 14 अगस्त को राहुल प्रेक्षागृह में सुरों की मलिका वाराणसी की सुश्री मंगला शलोनी एवं देशप्रेम पर प्रसिद्ध गीतनाट्य-ऐ वतन निर्देशक श्री राजकुमार शाह द्वारा आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर शामिल हों।

इस अवसर पर भाजपा के वरिषठ नेता श्री राजेश सिंह महुआरी, पप्पु सिंह, ध्रुव मिश्रा अभिनेता, गायक हिमान्शु मिश्रा, मिडिया प्रभारी एवं शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार, गायक शाह आलम सावरिया एवं राजेश रंजन, मिडिया प्रभारी मनोज श्रीवास्वत सहित अधिक संख्या में आम जनमानस उपस्थित रहे।

 

 

-------जि0सू0का0 आजमगढ़-13 अगस्त 2022--------


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh