Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक जनपद में 5, 6, 7 जुलाई एवं 15 अगस्त को वृक्षारोपण

आजमगढ़ 01 जुलाई-- जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान डीएफओ जीडी मिश्र ने बताया कि जनपद में 5, 6, 7 जुलाई एवं 15 अगस्त 2022 को वृक्षारोपण किया जाना है, जिसमें 5 जुलाई को 25 करोड़, 6 जुलाई को 2.5 करोड़, 7 जुलाई को 2.5 करोड़ एवं 15 अगस्त को 5 करोड़, इस प्रकार कुल 35 करोड़ वृक्षारोपण किया जाना है। जनपद के लिए 5948252 पौधों का लक्ष्य आवंटित है, जिसमें वन विभाग के लिए 1984680 एवं अन्य संबंधित विभागों के लिए 3963572 वृक्षारोपण कराने का लक्ष्य आवंटित है। 
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि वृक्षारोपण के समय प्रभारी अधिकारी एवं प्रभारी मंत्री का आगमन होना है। इसके दृष्टिगत वन विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग से समन्वय स्थापित कर वृक्षारोपण के लिए 5 से 10 स्थानों का चयन कर लें। जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण से संबंधित समस्त विभागों को निर्देश दिये कि 5 जुलाई से लेकर 15 अगस्त 2022 तक वृक्षारोपण के लिए जो लक्ष्य आवंटित किये गये हैं, उसके सापेक्ष वन विभाग द्वारा जारी किये गये इण्डेण्ट के अनुसार पौधे प्राप्त कर लें एवं जिन-जिन स्थानों पर पौधे लगाये जाने हैं, उनका चयन कर गड्ढ़ों की खुदाई पहले से ही कर लें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, प्रौद्योगिकी शिक्षा विभाग फलदार वृक्ष लगायें एवं जिन विभागों के पास बाउण्ड्री है, वे औषधीय पौधे लगायें।
डीएफओ ने बताया कि 5 जुलाई को सुबह 6ः00 बजे से वृक्षारोपण प्रारम्भ हो जायेगा। समस्त विभाग प्रत्येक घण्टे वृक्षारोपण की रिपोर्टिंग बनाये गये कमाण्ड सेन्टर में अपने विभाग से संबंधित अधिकारियों को करेंगे। इसी के साथ ही उन्होने बताया कि वृक्षारोपण से संबंधित समस्त विभाग गूगल प्ले स्टोर से हरितीमा अमृत वन मोबाइल ऐप डाउनलोड कर उस पर भी लगाये गये पौधों की फोटो एवं स्थान आदि अन्य संबंधित सूचनाएं अपलोड करेंगे। उन्होने बताया कि समस्त विभागों को नींम, जामुन, पीपल, पाकड़, फलदार, आंवला, बेल, शीशम, शागवन, सीरस, अर्जुन, अमरूद की प्रजातियां उपलब्ध करायी जायेंगी। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह सहित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

-------जि0सू0का0 आजमगढ़-01.07.2022--------


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh