Education world / शिक्षा जगत

6 सूत्रीय मांग पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक को देकर एबीवीपी ने कार्रवाई की किया मांग

 

सुल्तानपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुल्तानपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया । विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री सूरज जी ने बताया कि जिले में जिला विद्यालय निरीक्षक के ऑफिस द्वारा 92 कोचिंग सेंटर के रजिस्ट्रेशन की बात कही गई है ,लेकिन स्थिति जमीन पर इसके ठीक उलट है ।लगभग 10 गुना कोचिंग संस्थान चल रहे हैं जिनके पास रजिस्ट्रेशन है नहीं कोई सरकार द्वारा निर्धारित मानक को भी पूरा नहीं करते ऐसे संस्थानों पर तत्काल कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख संतोष सिंह अंश ने बताया कि जिले में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम द्वारा निर्धारित किसी एक प्रकाशन की किताबें निर्धारित नहीं की जाती जो कि यह नियम विरुद्ध है विभिन्न विद्यालय विभिन्न प्रकाशन के पुस्तकों को विद्यार्थियों को खरीदने के लिए बाध्य करते हैं जिससे विद्यार्थी एवं उनके अभिभावकों का आर्थिक एवं मानसिक शोषण हो रहा है इसे तत्काल बंद किया जाना चाहिए ।प्रांत सोशल मीडिया प्रमुख विष्णु प्रताप मिश्रा जी ने बताया कि बिना मान्यता एवं बिना मानक के चल रहे हैं सभी शिक्षण संस्थानों पर तत्काल कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। प्रांत कार्यकारिणी सदस्य शुभेंद्र सिंह ने बताया कि वित्त पोषित संस्थान के शिक्षकों द्वारा जिले में बड़ी मात्रा में अवैध कोचिंग संस्थानों का संचालन हो रहा है ऐसे शिक्षकों को चिन्हित कर तत्काल कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। प्रांत कार्यसमिति सदस्य शिवम दुबे जी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा गए मांग पत्र पर तत्काल जिला विद्यालय निरीक्षक को कार्रवाई करनी चाहिए ऐसे संस्थान जिले में विद्यार्थियों आर्थिक एवं मानसिक शोषण कर रहे हैं ज्ञापन का नेतृत्व जिला सहसंयोजक ओम सिंह जी ने किया अवसर पर विपुल मिश्रा जी प्रांत कार्यकारिणी सदस्य हिमांशु जायसवाल फरहीन बानो ,शिवानी गौतम, प्रभात सिंह, आदित्य तिवारी,पूर्व जिला सह संयोजक वैभव प्रताप सिंह ,नगर संयोजक तेजस्व पांडे ,नगर सह मंत्री रुद्र प्रताप सिंह ,सौरभ,पाठक,अभय सिंह , राज,विधान,सत्यम चौरसिया,शुभम,देवेंद्र, शरद,अमन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh