Latest News / ताज़ातरीन खबरें

चेकिंग के दौरान कार से एक लाख नगदी व 1.75 किलो चांदी बरामद


आजमगढ़। लोक सभा उपचुनाव के लिए जारी आचार संहिता के मद्देनजर दीदारगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से लाख रूपये व पौने दो किलोग्राम चांदी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार थानाध्यक्ष दीदारगंज कौशल कुमार पाठक मंगलवार को अपने हमराहियों के साथ सुघरपुर पुलिया के पास वाहन चेंकिंग के दौरान मारुति आल्टो कार को चेक किया गया। इस दौरान वाहन से एक किलो 715 ग्राम पुरानी चांदी व एक लाख रुपया बरामद हुए। मारूति कार में बैठे दो व्यक्तियो में शिवम पुत्र मुन्नालाल मुहला सीरीन बाई चाल कुर्ला मुम्बई तथा पंकज सोनी पुत्र दिनेश सोनी ग्राम नियाउज थाना फूलपुर के निवासी बताए गए हैं। पंकज सोनी के बैग को खोलकर चेक किया गया तो बैग में पांच सौ की दो गड्डी (एक लाख रूपए) व चांदी के पुराने आभूषण मिले। आदर्श आचार संहिता लागू होने के दौरान रकम और जेवर लेकर चलने का कारण पूछा गया तो दोनों के द्वारा कोई उचित कारण नही बताया जा सका। न ही कोई कागजात दिखाया गया। इस मामले में पुलिस कार्यवाही चल रही थी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh