National News / राष्ट्रीय ख़बरे
मोदी सरकार का बड़ा कदम, अगले 1.5 साल में 10 लाख लोगों को नौकरी का किया एलान
मोदी सरकार का बड़ा कदम, अगले 1.5 साल में 10 लाख लोगों को नौकरी का किया एलान,रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सरकार अगले डेढ़ साल में बंपर नौकरियां देने जा रही है। इस दौरान सरकार की दस लाख लोगों को भर्ती करने की योजना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने खुद यह घोषणा की है। मोदी ने कहा कि उन्होंने सभी विभागों और मंत्रालयों में रिक्त पड़े पदों की समीक्षा करने के बाद अगले डेढ़ साल में 10 लाख लोगों की भर्ती करने का निर्देश दिया है। उन्हें मिशन मोड में यह भर्तियां करने को कहा गया है। पिछले कई साल से सरकारी पदों पर भर्तियां नहीं हो रही हैं। सूत्रों के मुताबिक सरकारी विभागों में लाखों पद खाली पड़े हैं।
Leave a comment