National News / राष्ट्रीय ख़बरे

कानपुर में दो समुदायों में भारी बवाल , पुलिस कमिश्नर," अब हालात सामान्य "

कानपुर में दो समुदायों भारी बवाल बतादेकि, आज शुक्रवार की दोपहर कानपुर में दो समुदाय के बीच जमकर पथराव हुआ। जुमे की नमाज के बाद यतीम खाने में दुकान बंदी को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान जमकर ईंट-पत्थर चले और कई राउंड फायरिंग भी हुई। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और हालात को काबू किया। मिली जानकारी के मुताबिक कानपुर के परेड चौराहे पर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विरोध में दुकानों को बंद कराने की कोशिश की। जब दूसरे समुदाय के दुकानदारों ने विरोध किया, तो पत्थरबाजी शुरु हो गई। फिलहाल कई थानों का फोर्स बुला लिया गया है और पुलिस कमिश्नर का कहना है कि अब हालात सामान्य हैं,आपको बता दें कि कानपुर का ये इलाका मिश्रित आबादी वाला है, और इस वजह से माहौल बहुत जल्दी तनावपूर्ण हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मुहम्मद साहब पर टिप्पणी किए जाने से मुस्लिम समाज नाराज था। शुक्रवार को बाजार बंद भी कराए गए। लेकिन जुमे की नमाज के बाद परेड चौराहा पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए और दोपहर करीब 3 बजे दो पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। पथराव में कई लोगों के घायल होने की खबर हैलेकिन अब हालात सामान्य है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh