Crime News / आपराधिक ख़बरे

शातिर गोकश मो आमिर पुलिस मुठभेड़ में घायल व गिरफ्तार हुआ, 03 अन्य गिरफ्तार

आज़मगढ़ थाना सरायमीर में शातिर गोकश मो0 आमिर पुलिस मुठभेड़ में घायल व गिरफ्तार हुआ, 03 अन्य गिरफ्तार किए गए। 02 अवैध असलाह, कारतूस, 02 बाइक व प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ। 26.05.2022 को थानाध्यक्ष विवेक कुमार पाण्डेय मय हमराह उ0नि0 संजय सिंह मय हमराह क्षेत्र में थे कि सूचना पर ग्राम रामराय का पुरा पहुंचे जहां रामराय का पुरा गाँव की तरफ से दो मोटर साईकिले आती हुई दिखाई दी पुलिस वाले टार्च की रोशनी से पहली मोटरसाईकिल को रुकने का इशारा किये कि सामने पुलिस बल को देखकर मो0सा0 सवार व्यक्ति रूककर पीछे आने वाली मोटरसाईकिल सवार व्यक्तियों से कहा कि मारो ये तो पुलिस वाले है नही तो हम लोगो को पकड़ लेगें ऐसा कहते हुये पुलिस पार्टी को लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नीयत से फायर किया तथा उसी समय पीछे से आ रही मोटरसाईकिल सवार ब्यक्ति अचानक पीछे मुड़कर भागना चाहा कि मोटर साईकिल अनियन्त्रित होकर मौके पर ही लड़खड़ा कर गिर गयी और मोटर साईकिल छोड़कर पुलिस वालो पर लक्ष्य बनाकर लगातार फायर किये जिसपर पुलिस वालों द्वारा बदमाशों को बोला गया कि पुलिस से घिर गये हो आत्मसमर्पण कर दो नहीं तो मारे जाओगे लेकिन अलग- अलग मोटर साईकिलो पर सवार चालको द्वारा पुलिस वालों को पुनः लक्ष्य बनाकर फायर करने लगे । तत्पश्चात आत्मरक्षार्थ थानाध्यक्ष सरायमीर द्वारा अपनी सरकारी पिस्टल से 03 राउण्ड फायर किया गया तभी एक बदमाश जोर से चिल्लाया कि मुझे गोली लग गयी है इस पर पुलिस द्वारा फायर रोककर अपने को बचते-बचाते हुए उस ब्यक्ति के पास पहुंच कर पुलिस बल के सहयोग से मौके पर सभी बदमाशों को पकड़ लिया गया । आमिर के दाहिने पैर में गोली लगी थी, जिसे उपचार हेतु सदर अस्पताल आजमगढ़ भेजा गया है। पकड़े गये अभियुक्तो के पास से 140 किलो प्रतिबन्धित मांस व एक अदद अवैध देशी तमन्चा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व एक अदद देशी तमंचा .32 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर व एक अदद खोखा कारतूस .32 बोर, व दो अदद मो0सा0 व गिरफ्तारी 04 नफर को समय करीब 12.55 बजे गिरफ्तार मु0अ0सं0 95/22 धारा 307/34 भादवि व 3/5/8 गोवध नि0 अधि0 व मु0अ0सं0 96/22 व 97/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर जेल भेजा रहा है ।

पुछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि साहब हमलोग सुरही गाँव स्थित तालाब के पास बने अर्ध निर्मित पक्के टीन सेड के कमरे में गाय को काटकर उसके मांस को मो0सा0 से गाँव-गाँव घुमकर बेचते है तालाब में नसीम पुत्र राहुल अमीन सा0 सुरही खुर्द थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ द्वारा मछली पालन व तलाब के किनारे मुर्गी फार्म चलाता है और हमलोगो के साथ मिलकर गाय को काटते है तथा मांस बेचकर प्राप्त पैसो को नसीम सहित हमलोग आपस मे बाट लेते है । जो थाने के हिस्ट्रीशीटर भी है ।

बरामदगी का विवरणः-
1- 140 किलो प्रतिबन्धित मांस
2- एक अदद अवैध देशी तमन्चा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर
3- एक अदद देशी तमंचा .32 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर व एक अदद खोखा कारतूस .32 बोर,
4- दो अदद मो0सा0 (घटना में प्रयुक्त)
पंजीकृत अभियोग-

मु0अ0सं0 95/2022 धारा 307/24 भादवि व 3/5/8 गोवध नि0 अधि0 थाना सरायमीर आजमगढ़ ।
मु0अ0सं0 96/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरायमीर आजमगढ़ ।
मु0अ0सं0 97/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरायमीर आजमगढ़ । गिरफ्तार अभियुक्त-
मो0 आमिर पुत्र मकसूद अहमद सा0 शेरवा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ (घायल बदमाश)
जावेद अख्तर पुत्र शब्बीर अहमद सा0 शेरवा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
मो0 अब्दुल्लाह पुत्र मशरुफ अहमद सा0 शेरवा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
मशरुफ अहमद पुत्र अब्दुल गनी सा0 शेरवा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
वांछित अभियुक्तः-
अभियुक्त नसीम पुत्र राहुल अमीन सा0 सुरही खुर्द थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
आपराधिक इतिहास- अभि0 आमिर उर्फ आमिल उर्फ नाटे पुत्र मकसूद अहमद उपरोक्त
मु0अ0सं0 402/2013 धारा 3/5/8 गोवध नि0 अधि0 थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
मु0अ0सं0 95/2022 धारा 307/24 भादवि व 3/5/8 गोवध नि0 अधि0 थाना सरायमीर आजमगढ़ ।
मु0अ0सं0 96/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरायमीर आजमगढ़ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
थानाध्यक्ष श्री विवेक कुमार पाण्डेय थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
उ0नि0 संजय सिंह थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
हे0का0 विपिन कुमार यादव थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
का0 अतुल प्रताप सिंह थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
का0 संदीप यादव थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
का0 हिमांशु सिंह थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
का0 अजित सिंह थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
का0 अनुराग तिवारी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
का0 आनन्द मौर्या थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
का0 राजकुमार थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh