Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पाताल नाथ मंदिर पर अमृत सरोवर का एडीपीआरओ ने किया भूमिपूजन


फावड़े से खुदाई कर अमृत सरोवर का एडीपीआरओ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पौत्र ने किया शुभारंभ।

आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील क्षेत्र के हरैया विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत  ब़हमौली ध्यान में अमृत सरोवर योजना के तहत बाबा पातालनाथ मंदिर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी त्रिवेणी राय के नाम पर अनुमानित लागत लगभग 23 लाख रुपए का एडीपीआरओ श्रीकांत दर्वे व व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पुत्र जगन्नाथ राय और ग्राम प्रधान अखिलेश मौर्य ने मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान पूर्वक भूमि पूजन किया। अमृत सरोवर योजना कार्य का एडीपीआरओ ने फावड़ा से खुदाई कर शुभारंभ किया एडीपीआरओ ने अमृत सरोवर योजना के बारे में ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी और बताया कि जल संचयन व गांव के सुंदरीकरण के लिए शासन के निर्देश पर पहले चरण में चयनित 10 गांव में अमृत सरोवर योजना का शुभारंभ किया गया है जिसे 15 अगस्त तक कार्य पूरा कर सुपुर्द किया जाएगा। अमृत सरोवर के चारों तरफ इंटरलॉकिंग छायादार वृक्ष पक्की सीढ़ी व बैठने के लिए समुचित व्यवस्था और झंडा स्थल के साथ पोखरे में आउटलेट व इन लेट व्यवस्था के साथ सुंदरीकरण के लिए अन्य कार्य कराए जाएंगे जिससे एक आदर्श अमृत सरोवर का निर्माण किया जाएगा इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी शशिकांत सोनकर राजकुमार धर्मेंद्र चौहान सुनील कुमार गोपाल राय वीरेंद्र राय घुरहू राम  सहित दर्जनों की संख्या में गांव के लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh