Education world / शिक्षा जगत

पीयू फार्मेसी के 5 विद्यार्थियों ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट में लहराया परचम


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मेडिसिन के बी फार्म चतुर्थ वर्ष के पांच विद्यार्थियों ने  क्रमशः अजयचन्द्र वर्मा 92.7, मानसी सिंह 97.7, सुदीक्षा 87.9, शहनवाज़ आलम अंसारी 53.1 एवं आशीष कुमार 90.1 परसेंटाइल के साथ इस परीक्षा में पूर्वांचल विश्वविद्यालय का परचम राष्ट्रीय स्तर पर लहराया है। इस पर कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने प्रसन्नता  जाहिर करते हुए विद्यार्थियों के साथ-साथ फार्मेसी विभाग के प्राध्यापकों को भी हार्दिक बधाई दी । कुलपति के अथक प्रयासों का ही परिणाम है की महामारी की इस दशा में विश्वविद्यालय के प्राध्यापक और छात्र नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।
ज्ञातव्य हो पिछले दिनों ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड  टेस्ट का रिजल्ट घोषित हुआ, जिसमें वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के उपरोक्त छात्रों ने इसका श्रेय फार्मेसी विभाग के शिक्षकों के सही मार्गदर्शन एवं छात्रों के अथक प्रयास से ये संभव हो सका। छात्रों की सफलता पर डॉ. राजीव कुमार, डॉ. विनय वर्मा , धर्मेंद सिंह, विजय बहादुर मौर्य , आलोक दास , झांसी मिश्रा ,  , नृपेन्द्र सहित डॉ रसिकेश , डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह आदि ने  छात्रों को बधाई दी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh