Education world / शिक्षा जगत

टैबलेट व स्मार्टफोन के अनुप्रयोग से युवा पीढ़ी में बढ़ेगी आत्मनिर्भरता व होगा स्वावलंबन का विकास : विधायक राजेश गौतम

कादीपुर  :-उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना के तहत युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से युवा छात्र छात्राओं को माननीय विधायक राजेश गौतम के द्वारा  टैबलेट वितरित किया गया।

नि: शुल्क टैबलेट वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक राजेश गौतम ने कहा कि टैबलेट व स्मार्टफोन के अनुप्रयोग से युवा पीढ़ी में आत्मनिर्भरता विकसित होने के साथ साथ स्वावलंबन का विकास होगा।  कालेज के प्रबंधक राणा अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि आधुनिक युग तकनीकी रुप से डिजिटलाइजेशन एवं इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का है जिसमें नि: सन्देह युवाओं के हाथ में टैबलेट व स्मार्टफोन आ जाने से तकनीकी सशक्तीकरण को गति मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि छात्र छात्राएं टैबलेट का प्रयोग सिर्फ अपने तकनीकी ज्ञान के विकास में ही करें ,प्रबंधक राणा अजीत प्रताप सिंह ने राहुल नगर से विद्द्यालय होते हुए नेमपुर वाली सड़क के निर्माण की भी मांग की व आये हुए अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया । वितरण कार्यक्रम में मौजूद जिला विद्द्यालय निरीक्षक  के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा का शपथ भी छात्र छात्राओं को दिलाया गया।

आज सम्पन्न हुए टैबलेट वितरण कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय के परास्नातक द्वितीय वर्ष एम ए, एम यस सी  द्वितीय वर्ष व बी एस सी तृतीय वर्ष  तथा बी एड अंतिम वर्ष   के कुल 3309 छात्र छात्राओं को टैबलेट  / मोबाइल वितरित किया गया।

 इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबन्धक राणा अजीत प्रताप सिंह प्राचार्य विपिन चंद्र उपाध्याय डाँ अनिल कुमार तिवारी , डाँ विकास देव तिवारी , डाँ जगदम्बा प्रसाद मिश्र , उमेश कुमार सिंह , डॉ राकेश कुमार यादव , डाँ हेमेंद्र कुमार सिंह , सह जिला विद्द्यालय निरीक्षक आर जे मौर्य , भाजपा के जिला मंत्री मनोज कुमार मौर्य , भाजपा मंडल अध्यक्ष देव नारायण तिवारी , जिला संयोजक शिक्षा प्रकोष्ठ हवलदार सिंह   , अभ्युदय प्रताप सिंह , दिनेश कुमार सिंह आदि सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी पूर्ण निष्ठा व सहयोग के साथ उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh