Latest News / ताज़ातरीन खबरें

ग्राम पंचायत की सरकारी काम की जांच करने आये एडीपीआओ दी भद्दी भद्दी गालियाँ ,वीडियो हुआ वायरल....

गाजीपुर के शादियाबाद ब्लॉक ऊचौरी पोस्ट मुबारक पुर गांव के पूर्व प्रधान के खिलाफ  भ्रश्टाचार की शिकायत पर और माननीय उच्च न्यायलय के आदेश पर ग्राम मुबारक पुर उचौरी गांव पहुची डीपीआरओ के गालियां सुनी जा सकती हैं विडिओ में दिखाई दे रहा हैं आलीशान मकान में मानक के विपरीत हुआ सरकारी धन का दुरुपयोग के प्रधान सुरेश यादव के अपने चाहने वाले जब फसने लगे तो मार पीट पर उतारू हो गए।
..माननीय उच्च न्यायलय के आदेश पर जिलाधिकारी गाजीपुर ने जांच विभागीय अधिकारीयो को सौंपी गई थी लेकिन जैसे ही जांच शुरु हुई कुछ अनियमितताएं मिलने लगी और ग्राम प्रधान की गर्दन फ़सने लगी तो मौके पर ग्राम प्रधान ने अपने कुछ समर्थको सहित हंगामा शुरु किया और शासन प्रशासन को गाली गलौज और धमकी देकर भगा दिया.. 

इस मामले में जिलाधिकारी गाजीपुर अगर कोई सख्त कदम नहीं उठाते है तो सभी ग्रामीणो का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास जायेगे।  और भ्रष्ट प्रधान के खिलाफ जांच कराके दम लेंगे। 


ग्रामीणो का कहना है की अगर मुख्यमंत्री योगी जी के प्रयास से भी जांच अगर नहीं होगी तो दोबारा माननीय उच्च न्यायलय का दरवाजा खटखटाने के लिए मजबूर होना पडेगा और माननीय उच्च न्यायलय के आदेश की अवमानना की अपील उच्च न्यायलय से करेंगे। 
 
 डरकर भागने वाले अधिकारियों से जाँच सम्भव नहीं है इसिलिये जिलाधिकारी महोदय को खुद एक विशेष टीम बनाकर पुरे शासन प्रशासन के साथ जाँच की विडियोग्राफ़ी करवाकर निष्पक्ष जांच किया जाए 

 शिकायत कर्ता ने अपना एक वीडियो भी वाइरल किया हैं और बताया हैं कि हमारी जान माल का खतरा है कई बार पूर्व दबंग प्रधान हमको जान से मारने का साजिस कर चुका हैं कह रहा हैं हमारी जांच कराओगे तुम्हारी जिंदगी ही हम जांच देंगे ,
डीएम कमिश्नर को हम कुछ नही समझते ,अबकी बार हम फिर अपने आदमी को बनाये हैं क्या कर लोगे हमारा ,एक बाल भी नही उखाड़ सकते ,

      एक तो चोरी दूसरे सीना जोरी 

आखिर में पिछली  बीजेपी की ने जीरो टॉलरेन्स की बात कही थी ,आज तक पूरे उत्तर प्रदेश में एक भी प्रधान की संपत्ति की जांच नही हुई हैं अगर सरकार अपने वादे से मुकर जाए तो जनता के विकाश का पैसा विनास तो जांच करके अवैध संपत्ति पर बुल्डोज कर के जेल भेजने का काम हो ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh