Education world / शिक्षा जगत

नेहरू संस्थान के इंजीनियरिंग संकाय में कार्यशाला का हुआ आरम्भ : कमला नेहरू संस्थान फरीदीपुर

सुल्तानपुर ।कमला नेहरू संस्थान के इंजीनियरिंग संकाय में कार्यशाला का हुआ आरम्भ ,कमला नेहरू संस्थान फरीदीपुर परिसर के इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट और प्रियांजनेय टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान में आज बी. टेक. प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं के लिए कोडिंग की कार्यशाला का आरंभ हुआ | तीन दिन तक चलने वाली इस कार्यशाला में छात्रों को कोडिंग के माध्यम से एनीमेशन तथा एप डेवलपमेंट के गुर सिखाए जाएंगे | उद्घाटन सत्र में संस्थान के एकेडमिक प्रभारी रत्नेश सिंह ने छात्रों से इस कार्यशाला के माध्यम से अधिक से अधिक सीखने को प्रेरित किया | संस्थान के प्रबंधक और सुलतानपुर विधायक पूर्व मंत्री विनोद सिंह  ने अपने शुभकामना संदेश में इंडस्ट्री की वर्तमान मांग तथा छात्रों को इन्डस्ट्री  रेडी बनाने के लिए इस प्रकार की कार्यशालाएं और आयोजित कराए जाने पर बल दिया | कार्यशाला के दूसरे सत्र में संस्थान के निदेशक डा. सरबप्रीत सिंह ने आज के तकनीकी युग में कोडिंग के महत्व पर प्रकाश डाला एवं प्रत्येक तकनीकी छात्र के लिए इसे सीखना आवश्यक बताया| इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में प्रियांजनेय टेक्नोलॉजी के प्रोग्राम डायरेक्टर प्रियकीर्ति  त्रिपाठी, संस्थान के निदेशक डा. सरबप्रीत सिंह , प्रोग्राम कोर्डिनेटर राघवेंद्र त्रिपाठी एवं समस्त विभागाध्यक्ष ए के सिंह, सैनुद्दीन, कौस्तुभ कुन्दन, शिवम प्रताप सिंह तथा शिक्षकगण राजेश पान्डेय,ग्रीष्मा श्रीवास्तव, अब्दुल फहद, जे पी मिश्रा, मनोज भार्गव, प्रदीप द्विवेदी,  अर्पित कुमार, दिव्यारोह त्रिपाठी , राहुल शुक्ला  आदि उपस्थित रहे |


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh