Latest News / ताज़ातरीन खबरें

योग दिवस के सौ दिन पूर्व से ही योग कार्यक्रम की शुरुआत

मऊ  14 मई भारत सरकार द्वारा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व 100 दिनों तक योग महोत्सव का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस श्रृंखला के अंतर्गत 14 मई को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा देश के विभिन्न जनपदों में लाखों युवाओं को योगाभ्यास कराया गया। नेहरू युवा केन्द्र मऊ के तत्वावधान में योग दिवस से पूर्व 100 दिवस के उल्टी गिनती योग कार्यक्रम का आयोजन में जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में स्थित युवा मंडलों के संयोजकत्व में संपन्न किया गया। जिसमे युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ग्रामीण स्तर पर युवाओं को योग का महत्व बता कर योग के प्रति जागरूक भी किया गया तथा योग को अपने रोज की दिनचर्या में शामिल करने हेतु अपील भी किया गया ।
नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी राशि मिश्रा ने कहा कि योग हमारे शरीर के साथ साथ हमारे मन को भी स्वस्थ बनाता है। आज स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए हर व्यक्ति को योग से नाता जोड़ना आवश्यक हो गया है। इसी कड़ी में 14 मई को मऊ में सभी विकास खण्डों के 18 से ज्यादा स्थलों पर इस कार्यक्रम में लगभग 700 युवाओं ने प्रतिभाग किया। मुहम्मदाबाद गोहना में शालू राय, रानीपुर में नरेन्द्र तिवारी राधा तिवारी अर्जुन प्रजापति , दोहरीघाट में अंकिता पांडेय राम सुंदर मिश्रा योग प्रशिक्षक सर्वजीत सिंह , बडरांव में प्रांशु राय , रतनपुरा में मनीषा , परदहां में वंदना गौतम  इत्यादि ने योग कार्यक्रम कराया। इस क्रम में नेहरू युवा केंद्र मऊ के ए पी ए ओम प्रकाश मिश्र ने बताया कि योग दिवस 21 जून तक ग्रामीण अंचलों में लगातार योग के प्रोटोकाल का अभ्यास कराए जाने की योजना है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh