Education world / शिक्षा जगत

टैबलेट पाकर खिलखिलाए चेहरे : लालगंज

लालगंज आजमगढ़ : केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के क्रम में मेधावी छात्र छात्राओं को निशुल्क टेबलेट तथा स्मार्टफोन दिया जा रहा है उसी क्रम में क्षेत्र के आनंद महिला पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज बरसेरवा गोसाईगंजं मे  निःशुल्क टेबलेट वितरण का कार्यक्रम हुआ। जिसमेंभारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ऋषि कांत राय तथा उपजिलाधिकारी लालगंज एसएन त्रिपाठी द्वारा संयुक्त रुप से पोस्ट ग्रेजुएट करने वाली 24 छात्राओं को निशुल्क टेबलेट का वितरण किया गया ।वितरण करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा की राज्य सरकार की स्कीम पढ़े-लिखे बच्चों को  पूरी सुविधा देने के लिए की जा रही है। उन्होंने बताया कि डिजिटल इंडिया का लाभ उठाते हुए सारी जानकारी उसमें है सब छात्र-छात्रा मन लगाकर पढ़और आगे बढ़े ।उससे बच्चियों का भविष्य अच्छा रहेगा तो जिन परिवारों से जुड़ेंगे उनका भविष्य भी अच्छा रहेगा। उप जिलाधिकारी ने भी सरकार द्वारा चलाई गई उपरोक्त योजना का तारीफ करते हुए छात्राओं का भी उत्साह वर्धन किया ।इस अवसर पर पूजा ,रोहिणी सिंह, नेहा सरोज ,अर्चना प्रजापति ,अनुराधा, दीपिका राय, सुमन कुशवाहा ,पूजा यादव, मनीषा ,रूबी राय सहित 24 स्नातकोत्तर कक्षाओं के छात्राओं  को टेबलेट दिया गया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन नीरज राय ने कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि द्वय का स्वागत किया तथा उनका आभार जताया। है इस अवसर पर प्रधानाचार्य पीके शर्मा शिक्षक गण नवीन कुमार सिंह ,राकेश कुमार सिंह ,प्रतिमा राय ,खुशबू राय ,गौरव राय, मुकेश यादव, सहित तमाम स्टाफ उपस्थित था। आनंद महिला पीजी कॉलेज की संरक्षक किरण बाला राय ने आए हुए अतिथियों के साथ समस्त स्टाफ तथा छात्राओं  का स्वागत करते हुए सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया की छात्राओं को निशुल्क टेबलेट वितरण छात्राओं के भविष्य के लिए सराहनीय कदम है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh